November 19, 2025
करिअरक्राइमखेल / मनोरंजनछत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेशटेक / ऑटोटॉप न्यूज़देश / विदेशधर्म-कर्मबिजनेसराजनीतिराशिफललाइफ & साइंसवायरल

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 27 मामले आए जिसमें 04 का मौके पर समाधान किया गया

खड्डा/कुशीनगर-जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील सभागार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी महोदया सुश्री भावना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 27 फरियादियों ने अपना शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी खड्डा सुश्री भावना सिंह के समक्ष रखा जिसमें 4 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष 23 मामलों को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को सुपुर्द किया गया तथा निर्देश दिया कि मामलों का गुणवत्ता पूर्वक निष्पक्ष जांच कर निस्तारण कर कार्रवाई करें इस दौरान तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार रवि कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, थानाध्यक्ष हनुमानगंज, थानाध्यक्ष खड्डा दुर्गेश कुमार सिंह, राजस्व विभाग एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Read more at Dainik Maharajganj: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 27 मामले आए जिसमें 04 का मौके पर समाधान किया गया https://dainikmaharajganj.in/?p=19187

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/savangtimes/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/savangtimes/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 32